उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर करने के लिए जल्द बदलाव होंगे
उत्तराखंड सरकार राज्य कि स्वास्थ्य सेवाओं और सुदृढ़ करने पर काम कर रही है। राज्य के कई अस्पतालों को पीपीपी मोड में संचालित किया जाएगा ताकि मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके।स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर राजेश कुमार ने बताया कि सरकार को स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने के लिए निजी क्षेत्र के सहयोग की नितांत आवश्यकता है। राज्य सरकार ने हरिद्वार मेडिकल कॉलेज, हर्रावाला देहरादून स्थित 300 बेड के सुपर स्पेशलिटी कैंसर अस्पताल, हल्द्वानी स्थित 200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के साथ ही हरिद्वार स्थित 200 बेड के एमसीएच सेंटर को लीज-ऑन एंड ट्रांसफर मॉडल पर निजी क्षेत्र के सहयोग से संचालित करने का निश्चय किया है।
The post उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर करने के लिए जल्द बदलाव होंगे appeared first on rajputkhabar.