जिलाधिकारी ने भारी बारिश को देखते हुए सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए
डीएम मयूर दीक्षित ने सभी अधिकारियों को भारी बारिश को देखते हुए अधिकारियों से अपने क्षेत्रों में अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जलभराव वाले इलाकों में तुरंत पानी की निकासी की जाए, सड़क मार्ग बाधित न हों और क्षतिग्रस्त सरकारी संपत्तियों का ब्योरा तत्काल जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को भेजा जाए।कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने तहसील और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से वर्चुअल माध्यम से भी संवाद किया। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में जलभराव या सड़क अवरोध की सूचना मिलते ही संबंधित विभाग मौके पर पहुंचे और समस्या का निस्तारण करें। पतंजलि फेस-1 के पास जलभराव की शिकायत पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की को विशेष कार्यवाही करने के आदेश दिए गए।
The post जिलाधिकारी ने भारी बारिश को देखते हुए सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए appeared first on rajputkhabar.