जिलाधिकारी ने मेला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज लिया
उप जिला मेला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को सभी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो व आगामी कुंभ मेले के दृष्टिगत स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान ओपीडी पंजीकरण कक्ष काउंटर पर मरीजों एवं उनके तामीरदारों की लंबी लाइन पाई गई।इस पर डीएम ने एक अतिरिक्त काउंटर खोलने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मरीजों एवं उनके तामीरदारों की सुरक्षा व सुविधा के लिए 10 होमगार्ड एवं पीआरडी जवानों को तैनात करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मरीजों एवं तामीरदारों को बैठने में कोई असुविधा न हो इसके लिए चिकित्सालय में अतिरिक्त बेंच, कुर्सी एवं फर्नीचर लगाने के लिए कहा। इसके साथ ही मेला चिकित्सालय में नए कंप्यूटर, प्रिंटर क्रय करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने उप जिला चिकित्सालय के कक्षों एवं वार्डो का निरीक्षण किया तथा मरीजों से भी बातचीत कर उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सालय में डेंगू के मरीजों की व्यवस्था हेतु डेंगू वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए।
चिकित्सालय में भर्ती, आने वाले मरीजों एवं उनके तामीरदारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए दो वाटर कूलर लगाने को कहा। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था के लिए पर्याप्त सफाई कर्मचारी तैनात करने के भी निर्देश दिए।चिकित्सालय में ईएनटी डॉक्टर एवं एक्सरे टेक्नीशियन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
The post जिलाधिकारी ने मेला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज लिया appeared first on rajputkhabar.