रानीपुर विधायक ने बरसाती रौ पर बरसात से पूर्व निकासी के लिए चेनलाईज बनाने के निर्देश दिये
शिवालिक नगर और टिहरी विस्थापित कॉलोनी के बीच बरसाती रानीपुर रौ का बरसात में सही से पानी की निकासी हो सके इसके लिए रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने सिंचाई विभाग को बरसाती नदी को बरसात से पूर्व चैनेलाइज करने को निर्देश दिए थे, जिसके परिपालन में आज सिंचाई विभाग के द्वारा नदी को चैनेलाइज करने का कार्य शुरू किया गया।कार्य शुरू होने पर स्थानीय विधायक आदेश चौहान के द्वारा कार्य स्थल का स्वयं निरीक्षण किया। उन्होंने बरसात से पूर्व अधिकारियों से जल्द से जल्द इस कार्य को सही प्रकार से पूर्ण करने को कहा। सीआईएसएफ पुल से पीएससी रोड तक नदी को चैनेलाइज किया जायेगा।
The post रानीपुर विधायक ने बरसाती रौ पर बरसात से पूर्व निकासी के लिए चेनलाईज बनाने के निर्देश दिये appeared first on rajputkhabar.