हरिद्वार पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बच्चा चोरी प्रकरण का खुलासा किया

हरिद्वार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बच्चा चोरी प्रकरण का खुलासा करते हुए अपहरण में शामिल एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दिल्ली से दोनों गिरफ्तारियां कर इनके पास से बच्चा सकुशल बरामद कर लिया है।

14 अगस्त को वादिनी मंजू पत्नी टुनटुन निवासी चण्डीघाट झुग्गी बस्ती ने कोतवाली नगर में अपने बच्चे शिवा उम्र 07 माह के चोरी कर लिए जाने का मामला दर्ज कराया था। मंजू के अनुसार वह हर की पैड़ी के समीप मथुरा पूडी वाले की दुकान के पास बैठी थी। तभी एक अज्ञात महिला ने वादिनी को रुपये देकर आटा लेने भेजा, जैसे ही वादिनी आटा लेने गई उक्त महिला वहां से बच्चा लेकर फरार हो गई।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस टीम का गठन किया। टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आज मंगलवार को अपहृत बच्चे शिवा को आनंद विहार आईएसबीटी बस अड्डे दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया।पुलिस टीम ने बच्चा चोरी करने वाली महिला सहित 02 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वालों में तमन्ना खातून पत्नी राजेन्द्र कुमार राठौर व राजेन्द्र कुमार राठौर पुत्र सियाराम निवासी अहिरन टोला थाना बेनीगंज, जिला हरदोई उप्र शामिल हैं।

janvaani

किसी भी जानकारी / सुझाव व खबर हेतु संपर्क करें। 106 सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार । संपर्क सूत्र 7830946347

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share