जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला

जिलाधिकारी कार्यालय, हरिद्वार (कलक्ट्रेट भवन) के एक कमरे में सोमवार देर रात एक कनिष्ठ सहायक का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला। घटनास्थल से पुलिस को एक कागज बरामद हुआ। पुलिस का दावा है कि कागज में मौत के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराने की बात लिखी है।

वहीं, मृतक कर्मचारी की मां ने जाति को लेकर प्रताड़ित किए जाने के चलते पुत्र की हत्या कर शव पंखे के सहारे फंदे से टांग देने का आरोप लगाया है। सिडकुल पुलिस ने मां की शिकायत पर अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिडकुल क्षेत्र के गांव रावली महदूद निवासी कमल कुमार (28) पुत्र परागी लाल जिलाधिकारी कार्यालय के आरटीआई अनुभाग में कनिष्ठ सहायक (सूचना सहायक) के पद पर तैनात था।सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर सरकारी अवकाश था। कुछ कर्मचारी कलक्ट्रेट पहुंचे थे। कैंपस के कमरा नंबर 222 में सूचना कार्यालय में कार्य कर रहे कमल कुमार के देर रात तक बाहर न आने पर कुछ कर्मचारी वहां पहुंचे। देखा तो कर्मचारी का शव रस्सी के फंदे पर लटक रहा था। पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज किया है।

janvaani

किसी भी जानकारी / सुझाव व खबर हेतु संपर्क करें। 106 सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार । संपर्क सूत्र 7830946347

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share