भारतीय वायु सेवा ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

भारतीय वायुसेना का 91वां स्थापना दिवस आज धूमधाम से यूपी के प्रयागराज में मनाया गया। बम्हरौली स्थित मध्य वायु कमान के मुख्यालय में रविवार सुबह परंपरागत तरीके से परेड, फ्लाई पास्ट व अन्य कार्यक्रम हुए।

इस कार्यक्रम में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीआर चौधरी के साथ चीफ ऑ़फ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान विशेष मेहमान के तौर पर मौजूद रहे। मध्य वायु कमान के प्रमुख एयर मार्शल आरजीके कपूर ने परेड और फ्लाई पास्ट की सलामी ली।

वायुसेना के इतिहास में पहली बार महिला अधिकारी ग्रुप कैप्टन शैलजा धामी ने परेड का नेतृत्व किया। परेड में पहली बार वायुसेना की महिला अग्निवीर भी शामिल हैं। विमानों की गरज के साथ प्रयागराज का आसमान गूंज उठा। भारतीय वायुसेना के विमानों ने गरजकर अपनी ताकत दिखाई। वहीं वायुसेना का नया झंडा भी जारी किया गया। वायुसेना को 72 साल बाद नया झंडा मिला है। वायुसेना के नए ध्वज में बीच में अशोक चिन्ह की जगह बजाय ऊपरी दाएं कोने में वायुसेना का करेस्ट है।

मिग-21 जेट, जो 1963 से सेवा में हैं, ने वायु सेना दिवस परेड में आखिरी उड़ान भरी। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने मंगलवार को कहा कि स्वदेश में विकसित तेजस मार्क-1ए विमान 2025 से मिग-21 की जगह लेगा। वर्तमान में, भारतीय वायुसेना के पास तीन मिग-21 स्क्वाड्रन हैं जिनमें कुल लगभग 50 विमान हैं।

janvaani

किसी भी जानकारी / सुझाव व खबर हेतु संपर्क करें। 106 सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार । संपर्क सूत्र 7830946347

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share