G20 समिट की पाबंदियों के कारण पहाड़ों पर बढ़ी दिल्ली यात्रियों की संख्या

दिल्ली में G20 समिट की वजह से पाबंदियां लगाई गई हैं. G20 की बैठक में शामिल होने आए मेहमानों की वजह से रास्ते, स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों को भी कई जगह बंद रखा गया है. मेहमानों को कोई तकलीफ ना हो इसके लिए यह सभी व्यवस्थाएं केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की ओर से की गई हैं. दिल्ली में G20 समिट की वजह से लगाई गई पाबंदियों के कारण उत्तराखंड की रौनक बढ़ गई है. आमतौर पर मानसून के सीजन में पहाड़ों पर सन्नाटा पसरा रहता है, मगर इन दिनों पहाड़ों की वादियां पर्यटकों की आमद गुलजार हो रही हैं. जिसके कारण व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं.

शुक्रवार से ही उत्तराखंड के एंट्री प्वाइंट्स हरिद्वार, रुड़की की सड़कों पर गाड़ियों भीड़ अचानक बढ़ने लगी. दिल्ली में जी 20 की पाबंदियां और वीकेंड के कारण लोगों ने उत्तराखंड की ओर रुख किया. इन दो दिनों में लाखों की तादाद में उत्तराखंड पहुंचे पर्यटकों ने हरिद्वार दर्शन किया. कई पर्यटकों हरकी पैड़ी भी पहुंचे. कुछ ने यहां गंगा आरती की तो कई लोगों ने यहां आस्था की डुबकी लगाई. पर्यटक ऋषिकेश कैंपिग के लिए भी पहुंचे. मसूरी की इन दिनों पर्यटकों से पैक रही. मसूरी में बढ़ी पर्यटकों की संख्या के कारण मसूरी के स्थानीय लोगों को ट्रैफिक जाम की परेशानी भी झेलनी पड़ी. झीलों के शहर नैनीताल में भी कमोवेश ऐसे ही हालात देखने को मिले. यहां भी बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटकों ने बोटिंग की. साथ ही नैनीताल की शांत वादियों का भी पर्यटकों ने दीदार किया.

janvaani

किसी भी जानकारी / सुझाव व खबर हेतु संपर्क करें। 106 सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार । संपर्क सूत्र 7830946347

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share