प्रधानमंत्री मोदी और अंकित बेयनपुरिया ने स्वच्छता कार्यक्रम के तहत श्रमदान किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता कार्यक्रम के तहत श्रमदान किया। उनके साथ अंकित बैयनपुरिया ने भी साफ-सफाई की। इसका एक वीडियो पीएम ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर साझा किया है।
पीएम ने कहा, ‘आज,जब देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी वही किया! स्वच्छता के अलावा, हमने इसमें फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है। यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत के लिए है।’
अंकित बैयनपुरिया को अंकित सिंह के नाम से भी जाना जाता है। इनका जन्म 31 अगस्त को हरियाणा के सोनीपत जिले के बयानपुर में हुआ था। वह बीएम की डिग्री हासिल करने के साथ ही फिटनेस एक्सपर्ट के तौर पर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो गए। बैयनपुरिया ने वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर अपने करियर की शुरुआत फनी वीडियो बनाकर की। हालांकि, कोरोना लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने कंटेंट में बदलाव किया और फिटनेस सेंट्रिक वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दिया। वह कुश्ती, रस्सी पर चढ़ना और दौड़ने जैसे वर्कआउट को बढ़ावा देते हैं।