भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के कांग्रेस पर तीखे प्रहार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी सरकार किसानों के लिए संवेदनशील है और उनकी समस्याओं का यथोचित समाधान होता रहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जनता उपेक्षा के बाद अपने अस्तित्व बचाने के लिए निरंतर संघर्ष कर रहे हैं। इसका प्रमाण उनके सबसे बड़े नेता हरीश रावत का प्रकरण है, जिन्हें जनता ने बार-बार सबक सिखाया है। आने वाले दिनों में भी कांग्रेस को हार के लिए तैयार रहना चाहिए।

उन्होंने बताया कि 29-30 सितंबर और एक अक्टूबर को भाजपा के केंद्रीय नेता राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश का प्रवास है। वह इस प्रवास के दौरान हम सबका मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह मार्गदर्शन हम सबके लिए पाथेय का काम करेगा। उन्होंने कहा कि हरीश रावत हरिद्वार लोकसभा में एक बार फिर अपनी भूमिका तलाश रहे हैं जिसके कारण वह किसानों के साथ कथित रूप से दिखाई दे रहे हैं। छुटभैया नेताओं को साथ लेकर हरीश रावत हरिद्वार में प्रयास कर रहे हैं। एक बार फिर वहां की जनता उन्हें सबक सिखाएगी।

janvaani

किसी भी जानकारी / सुझाव व खबर हेतु संपर्क करें। 106 सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार । संपर्क सूत्र 7830946347

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share