विपक्ष गठबंधन के INDIA नाम को लेकर हरिद्वार के साधु संतों में आक्रोश

हरिद्वार: 2024 लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होकर बनाए गए गठबंधन को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल विपक्षी दलों द्वारा किए गठबंधन को ‘INDIA’ नाम दिया गया है. ‘INDIA’ का पूरा नाम है- इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस रखा गया है.

लेकिन इस नाम के एब्रिविएशन यानी छोटे नाम ‘INDIA’ (Indian National Developmental Inclusive Alliance) को लेकर हरिद्वार में साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने विरोध दर्ज कराया है.अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी का कहना है कि भले ही विपक्ष एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ 2024 लोकसभा चुनाव में लड़ने की तैयारी कर रहा है, लेकिन हमें विपक्ष द्वारा रखे गए अपने गठबंधन के नाम से विरोध है. अगर 2024 में इनका गठबंधन हार गया तो पूरे विश्व में यह चर्चा होगी कि इंडिया हार गया. इसलिए इन्हें अपना नाम बदलकर और कुछ रखना चाहिए और इंडिया नाम अपने गठबंधन को नहीं देना चाहिए.

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी का कहना है कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अन्य पार्टियों ने गठबंधन बनाया है और उसे इंडिया (भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन) नाम दिया है, जिसका कोई भी औचित्य नहीं है. आखिर क्यों इन्होंने अपने गठबंधन का नाम इंडिया रखा, इसका जवाब इन्हें जनता को देना चाहिए. हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि वह उनके गठबंधन का नाम बदलवाए ताकि 2024 में लोकसभा चुनाव हारने के बाद पूरे विश्व में यह संदेश न जाए कि इंडिया हार गया. साथ ही अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने कहा कि इन सभी पार्टियों को यह बताना चाहिए कि उन्होंने अपने गठबंधन को इंडिया नाम क्यों दिया है.

janvaani

किसी भी जानकारी / सुझाव व खबर हेतु संपर्क करें। 106 सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार । संपर्क सूत्र 7830946347

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share