देश का नाम रोशन करने वाली बेटियों को मिले न्याय : स्वामी शिवानंद
मातृसदन के स्वामी शिवानंद ने कहा कि ओलंपिक में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली बेटियों को न्याय के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ओलंपिक पदक विजेता बेटियों को न्याय दिलाए।यह बात उन्होंने किसान सम्मेलन में कहीं।
गंगा की अविरलता के लिए जन उद्घोषणा के साथ भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन का किसान सम्मेलन मातृ सदन आश्रम, जगजीतपुर, कनखल में शुरू किया गया। अध्यक्षता करते हुए मातृसदन के स्वामी शिवानंद ने कहा कि वे सरकार को आगाह करते हैं कि किसानों की भूमि पर अवैध खनन पर तत्काल प्रतिबंध लगाते हुए हरिद्वार को खनन मुक्त घोषित किया जाए। भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह विर्क ने कहा कि स्वामी शिवानंद के बताए मार्ग पर चलकर किसान मजदूर उत्थान यूनियन हरिद्वार में किसानों को उनकी खेती की भूमि वापस दिला कर रहेगी। खेती की भूमि पर अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। सम्मेलन में महासचिव इरशाद अली, राजेंद्र प्रसाद, भोपाल सिंह चौधरी, डॉ. विनोद चौहान, डॉ. विजय वर्मा, ब्रह्मचारी दयानंद, ब्रह्मचारी सुधानंद आदि शामिल रहे।