वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान

वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। बीसीसीआई ने दोपहर 1:30 बज एक मीटिंग के बाद 15 सदस्यीय वाली टीम की घोषणा की।

भारत की स्क्वॉड में प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा को छोड़कर उन सभी खिलाड़ियों को वनडे विश्व कप टीम में जगह मिली है जिन्हें एशिया कप के लिए चुना गया था।भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होना है, जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। बता दें कि सभी 10 टीमों को आईसीसी विश्व कप के लिए अपनी टीम का एलान 5 सितंबर तक करना था और भारत ने आखिरी दिन ही ये एलान किया।वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को नजरअंदाज किया गया है। इन दोनों प्लेयर्स को एशिया कप की टीम में भी जगह नहीं मिली थी। ऐसे में वनडे विश्व कप टीम से इन दोनों प्लेयर्स को ड्रॉप करने के फैसले के बाद हर कोई हैरान है।

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल (विकेटकीपर)।

janvaani

किसी भी जानकारी / सुझाव व खबर हेतु संपर्क करें। 106 सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार । संपर्क सूत्र 7830946347

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share