एशिया कप में भारतीय टीम की शानदार जीत श्रीलंका को चटाई धूल
एशिया कप फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने श्रीलंका को धूल चटाई। एशिया कप का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो स्टेडियम में खेला गया। भारत में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी । फैसले को सही साबित करते हुए मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाड़ियों पर कर बरपान आरंभ किया मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में चार विकेट झटक कर श्रीलंका की टीम के हौसलों पर पानी फेर दिया ।भारत की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंकाई टीम महज 15 ओवर में 50 रन पर ही सीमट गई भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट हार्दिक पांड्या ने 3 व जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिया।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने मैच 6 ओवरों में 51 रन बनाकर भारत को आसान जीत दिलाई वह एशिया कप अपने नाम किया। मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ द मैच दिया गया।