हरिद्वार की सड़कों पर दिनदहाड़े हाथियों का झुंड निकला
हरिद्वार में उस समय लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी, जब हाथियों का झुंड सड़क पर आ गया। हाथियों के झुंड को दिनदहाड़े लोग सड़क के किनारे भाग खड़ा हुए। यह पूरा मामला हरिद्वार के भेल का है।हरिद्वार के भेल सेक्टर में जंगल से हाथियों का झुंड शुक्रवार को आ धमका।
हाथियों के झुंड को देखकर लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी। हाथियों के झंड़ को अपनी ओर आता देख लोग सुरक्षित स्थान की ओर ओर भाग निकले । हालांकि राहत की बात रही की हाथियों के झुंड ने किसी को नुकसान पहुंचाये बिना जंगल वापस लौट गए।
The post हरिद्वार की सड़कों पर दिनदहाड़े हाथियों का झुंड निकला appeared first on rajputkhabar.