हरिद्वार में 550 आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवनों का निर्माण किया जाएगा
केंद्र सरकार के वित्त पोषण से जनपद हरिद्वार में 550 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों का निर्माण किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने निर्माण कार्य की बैठक में बताया कि भवनों का निर्माण वित्त वर्ष 2023-24 में पूरा होना है।
शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुलेखा सहगल ने बताया कि भारत सरकार ने जनपद हरिद्वार को 550 आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है, जिसमें प्रति आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण के लिए 12 लाख रुपये की दर निर्धारित की गयी है। निर्माण के लिए 90 प्रतिशत की धनराशि केन्द्र सरकार और 10 प्रतिशत राशि राज्य सरकार अपने संसाधनों से उपलब्ध कराएगी। निर्धारित मानक के अनुसार आंगनबाडी भवन का निर्माण यथासम्भव प्राथमिक विद्यालय परिसर अथवा स्कूल परिसर से 500 मीटर की परिधि के अन्तर्गत होना चाहिये तथा आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए केवल ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्रों को निःशुल्क भूमि का चयन किया जायेगा, जो आंगनबाड़ी केन्द्र किराये के भवन अथवा निजी भवन आदि में संचालित हो रहे हैं।
The post हरिद्वार में 550 आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवनों का निर्माण किया जाएगा appeared first on rajputkhabar.