हरिद्वार में भारी बारिश के चलते एक मकान ढहा
बुधवार शाम भारी बारिश के कारण हरिद्वार जिले में एक मकान ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम छह लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र के एक गांव में बादल फटने के बाद एक परिवार लापता हो गया है।पुलिस ने बताया कि हरिद्वार जिले के रुड़की के पास भरपुर गांव में भारी बारिश के कारण एक मकान ढह गया, जिसके मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हरिद्वार में कुछ घंटों तक हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया ।
The post हरिद्वार में भारी बारिश के चलते एक मकान ढहा appeared first on rajputkhabar.