रक्षाबंधन पर्व पर हरिद्वार बस अड्डे पर यात्रियों की भारी भीड़
एक तो रक्षाबंधन जैसा महत्वपूर्ण पर्व और ऊपर से महिलाओं को सरकारी बस में निशुल्क यात्रा की सुविधा। इसके चलते हरिद्वार बस अड्डे पर भारी भीड़ के साथ अफ़रातफरी का माहौल रहा।लेकिन बसों के अतिरिक्त फेरे कराने के साथ कम व्यस्त रूट की बसों को भीड़भाड़ वाले रूट पर लगाकर दोपहर होते होते स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया।
शनिवार को उत्तराखंड परिवहन निगम के हरिद्वार बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने के बाद बसों की कमी पड़ गई। उत्तराखंड परिवहन निगम की 105 बसों के साथ ही यूपी रोडवेज की करीब 200 बसें प्रतिदिन हरिद्वार आती जाती है। लेकिन शनिवार को रक्षाबंधन के दिन बस स्टैंड पर भारी भीड़ उमड़ी जिसके चलते बसों की कमी दिखाई थी और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।
The post रक्षाबंधन पर्व पर हरिद्वार बस अड्डे पर यात्रियों की भारी भीड़ appeared first on rajputkhabar.