गंगा की स्वच्छता को लेकर ठोस और व्यवहारिक कार्य योजना तैयार होनी चाहिए : डॉ. अफरोज अहमद
एनजीटी के विशेषज्ञ सदस्य डॉ. अफरोज अहमद ने शनिवार को कहा कि गंगा की स्वच्छता को लेकर ठोस और व्यावहारिक कार्ययोजना तैयार होनी चाहिए। उन्होंने नगर निगम को बेहतर कूड़ा निस्तारण प्रणाली विकसित करने और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को प्रभावी ढंग से चलाने पर जोर दिया।
साथ ही कहा कि अवैध खनन पर हर हाल में रोक लगनी चाहिए और स्वीकृत खनन पट्टों से ही नियमानुसार खनन कराया जाए। यह बातें उन्होंने डामकोठी में प्रशासन के साथ जिला पर्यावरण प्रबंधन योजना की समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हरिद्वार धर्मनगरी है, यहां कांवड़, कुंभ और अन्य धार्मिक पर्वों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां गंगा का आशीर्वाद लेने आते हैं।ऐसे में यह जरूरी है कि मां गंगा को पवित्र, निर्मल और स्वच्छ बनाए रखने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को कूड़ा निस्तारण, सीवरेज प्रबंधन, औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले अपशिष्ट और अवैध खनन पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए।
The post गंगा की स्वच्छता को लेकर ठोस और व्यवहारिक कार्य योजना तैयार होनी चाहिए : डॉ. अफरोज अहमद appeared first on rajputkhabar.

