हरिद्वार में फिर भू माफियाओं पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा
हरिद्वार के ग्राम सलेमपुर में ग्राम समाज की जमीन हड़पने वालों पर जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। सलेमपुर में भू-माफिया ने ग्राम समाज की जमीन पर ही अवैध प्लाटिंग कर दी थी।प्लॉट बिकना भी शुरू हो गए थे। ऐसे में जिलाधिकारी ने अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करने के निर्देश दिए। रविवार को छुट्टी के दिन के बावजूद मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने जेसीबी चलवा कर ध्वस्तीकरण कराया। पूरी कार्रवाई के दौरान उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार मौके पर मौजूद रहे। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने ग्राम समाज की बाकी जमीन का चिह्नीकरण कर उस पर हुए किसी भी तरह के निर्माण को ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं।
The post हरिद्वार में फिर भू माफियाओं पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा appeared first on rajputkhabar.