चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए सभी तैयारियां 25 अप्रैल तक पूरी की जाए : जिलाधिकारी

चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए सभी तैयारियां 25 अप्रैल तक पूरी करें। यह निर्देश जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने चारधाम यात्रा के लिए चल रही तैयारियों की मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में बैठक लेते हुए दिये।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालु जनपद एवं राज्य से सुःखद अनुभव लेकर जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि यात्रा सरल, सुखद व सुगम बनाने के लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारी चल रही तैयारियों को 25 अप्रैल तक पूरा करें। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यों को समय से पूरा न करने वाले कार्मिकों के विरूद्ध सख्ती से कार्यावाही की जायेगी।

जिलाधिकारी ने वैरागी कैम्प, पन्तदीप पार्किंग तथा ऋषिकुल मैदान में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने, विभिन्न चिन्हित स्थानों पर शौचालय एवं मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने तथा फोगिंग करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये। उन्होंने एचाआरडीए को चिन्हित स्थानों पर लाइटिंग की व्यवस्था करने, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को बेरिकेटिंग, सहित सभी आवश्यक कार्य पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी वाहन गलत लाइन में प्रवेश न कर सके, इसलिए बेरिकेटिंग एवं डिवाइडर की व्यवस्था करने के निर्देश एनएच के अधिकारियों को दिये। उन्होंने ऋषिकुल मैदान में श्रद्धालुओं की सुविधाए हेतु 4 हैल्प डेस्क स्थापित करने, अपर मुुख्य अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में फोगिंग की व्यवस्था करने, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को सभी चिन्हित स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था करने तथा एक टैंकर रिजर्व रखने, उन्होंने अधिशासी अभियन्ता सिंचाई (यूपी) को रानीपुर झाल के पास डम्प बालू को दो दिन के भीतर हटाने, आरएम रोडवेज को चारधाम यात्रा हेतु नियमानुसार बसों का संचालन करने के निर्देश दिये।

The post चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए सभी तैयारियां 25 अप्रैल तक पूरी की जाए : जिलाधिकारी appeared first on rajputkhabar.

janvaani

किसी भी जानकारी / सुझाव व खबर हेतु संपर्क करें। 106 सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार । संपर्क सूत्र 7830946347

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share