बहादराबाद पुलिस ने 11 अपराधियों पर गुंडा एक्ट लगाए
हरिद्वार के पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर बहादराबाद पुलिस ने आदतन अपराधियों पर नकेल कसते हुए ग्यारह आरोपितों खिलाफ गुण्डा एक्ट तामील करने की कार्रवाई की है।पुलिस थाना क्षेत्र के 20 अन्य अपराधियों की हिस्ट्री सीट खोलने के लिए चिन्हित करने की कार्रवाई कर रही है।पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला के अनुसार ऐसे आदतन अपराधी जो गऊकशी, नशा तस्करी, लूट, चोरी, नकबजनी, लड़ाई झगड़ा एवं बलवा सहित अन्य अपराधों में संलिप्त हैं, पर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 11 अपराधियों पर गुंडा एक्ट तामील किया गया है।
The post बहादराबाद पुलिस ने 11 अपराधियों पर गुंडा एक्ट लगाए appeared first on rajputkhabar.

