लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका कई नेता बीजेपी में शामिल
हरिद्वार लोकसभा में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और विधानसभा प्रत्याशी रहे एसपी सिंह इंजीनियर सहित कई प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और समर्थकों ने भाजपा का दामन थाम लिया।बलबीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में हुए ज्वाइनिंग कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हें फूलमाला एवं पटका पहनाकर उन्हें पार्टी की औपचारिक सदस्यता दिलाई। भट्ट ने सभी के मान सम्मान का भरोसा दिलाते हुए तत्काल चुनाव अभियान में जुटने का आग्रह किया। इस दौरान एसपी सिंह ने कहा, वह पीएम मोदी और सीएम धामी के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा में आए हैं।
उनके साथ कांग्रेस ओबीसी मोर्चे के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, महामंत्री जिला कांग्रेस विजेंद्र चौहान, सोमवती ब्लॉक अध्यक्ष, जगपाल सिंह समेत कई अन्य समर्थकों ने भाजपा की सदस्यता ली। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता मधु भट्ट, संजीव वर्मा, सुभाष बर्थवाल समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
The post लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका कई नेता बीजेपी में शामिल appeared first on rajputkhabar.