भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार चुनाव में विधायक मदन कौशिक को अहम जिम्मेदारी सौंपी
भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक को बिहार विधानसभा चुनाव में 12 विधानसभा क्षेत्राें का प्रभारी बनाया है।इसके साथ ही उन्हें 8 नवंबर को सीतामढ़ी में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली की केंद्रीय प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विधायक मदन कौशिक ने गुरुवार काे बताया कि पार्टी नेतृत्व ने जो उन्हें जिम्मेदारी दी है, वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से उनका पालन करेंगे। 30 अक्टूबर से 11 नवंबर तक बिहार में रहकर ही पार्टी का चुनाव प्रचार करेंगे।
The post भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार चुनाव में विधायक मदन कौशिक को अहम जिम्मेदारी सौंपी appeared first on rajputkhabar.

