जिला अस्पताल को महिला और मेला अस्पताल में जल्द शिफ्ट किया जाएगा
हरिद्वार। जिला अस्पताल को महिला और मेला अस्प्ताल में जल्द शिफ्ट किया जाएगा। इसकी सहमति नगर विधायक मदन कौशिक ने भी दे दी है। ये जानकारी प्रमुख अधीक्षक डा. आरबी सिंह ने डायरिया अभियान और कार्यशाला शुभारंभ पर दी।उनका कहना है कि जल्द अस्पताल शिफ्ट कर दिया जाएगा।
जिला अस्पताल में डायरिया को लेकर कार्यशाला और अभियान के शुभारंभ अवसर पर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को और भी अधिक सुदृढ़ बनाया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज की ओपीडी शुरू होने पर रोगियों को और चिकित्सा सुविधा मिलनी शुरू हो गई है।
वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. संदीप निगम और डा. शशिकांत ने कहा कि कमजोर और कुपोषित बच्चों को डायरिया बहुत जल्द हो जाता है। कोशिश करें कि बाहर का दूध और बोतल से दूध नहीं पिलाएं। मां बच्चे को अपना ही दूध पिलाए तो डायरिया का खतरा कम हो जाता है। उन्होंने बताया डायरिया से बच्चों की मृत्य दर तीसरे नंबर पर है, इसलिए, बाहरी चीज बच्चों को खिलाकर घर का खाना खिलाएं, डायरिया से जल्द ठीक होने में बच्चों को ओआरएस और जिंक की टेबलेट काफी अच्छा काम करती हैं। बच्चा जल्द स्वस्थ्य होता है।
The post जिला अस्पताल को महिला और मेला अस्पताल में जल्द शिफ्ट किया जाएगा appeared first on rajputkhabar.