जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सारा योजना की जनपद स्तरीय बैठक आयोजित

जिलाधिकारी ने सारा योजना के अन्तर्गत एक करोड़ से अधिक की कार्ययोजना के लिए विचार विमर्श कर लघु सिंचाई विभाग को 120 लाख, राजाजी टाईगर रिर्जव को 50 लाख व हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण को 80 लाख धनराशि की स्वीकृति प्रदान की।जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में स्प्रिंग एवं रिवर रिजुविनेशन ऑथोरिटी (सारा) योजना की जनपद स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत हुई।
उन्होंने एक करोड़ तक की कार्ययोजना के लिए तालाबों के सुदृढीकरण, अनुरक्षण कर क्षमता विकास व जलधारण क्षमता बढ़ाने के लिए विकासखण्ड भगवानपुर में 02, नारसन में 02, रुड़की में 01, लक्सर में 01, खानपुर में 02 तालाबों को 82 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई। संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को तकनीकी सहायता के लिए सैन्ट्रल ग्राउंड वॉटर बोर्ड से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।
The post जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सारा योजना की जनपद स्तरीय बैठक आयोजित appeared first on rajputkhabar.