जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर महदूद का औचक निरीक्षण किया
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर महदूद का औचक निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की जानकारी के साथ ही आज उपस्थित हुए छात्र-छात्राओं की भी जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं की शिक्षा की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए कड़ी मेहनत एवं परिश्रम से पठन पाठन का कार्य कराया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाए।जिलाधिकारी ने संचालित हो रही क्लास रूमों का भी निरीक्षण कर छात्राओं से उन्हें पढ़ाए जा रहे पाठ्यक्रम के बारे में भी प्रश्न पूछे। जिलाधिकारी ने सभी छात्र-छात्राओं से पढ़ाई पर विशेष ध्यान रखने तथा लग्न एवं कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत एवं परिश्रम से ही लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं के बीच बैठकर मिड डे मिल भोजन की गुणवत्ता को भी परखा तथा छात्र छात्राओं से उपलब्ध कराए जा रहे मिड डे मिल की गुणवत्ता की भी जानकारी ली। उन्होंने प्रधानाचार्य एवं भोजन माताओं को निर्देश दिए कि बच्चों के खाने की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
The post जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर महदूद का औचक निरीक्षण किया appeared first on rajputkhabar.

