मेला अस्पताल के पास सड़कों पर अतिक्रमण देख जिलाधिकारी खफा हुए
शुक्रवार को डीएम मयूर दीक्षित जैसे ही मेला अस्पताल से बाहर निकले तो देखा कि मेला अस्पताल से लेकर ब्लड बैंक तक सड़क पर अतिक्रमण पसरे अतिक्रमण को देख खफा हो गए। अस्पताल के बाहर सड़क पर रखकर बेची जा रही ईंट को देखकर उन्होंने सभी ईंट को जब्त कर विकास कार्यों में लगाने के निर्देश दिए। इसके आधे घंटे के बाद ही रोड से सभी प्रकार का अतिक्रमण हटाया गया ।
The post मेला अस्पताल के पास सड़कों पर अतिक्रमण देख जिलाधिकारी खफा हुए appeared first on rajputkhabar.