पुलिस मुठभेड़ में नशा तस्कर गोली लगने से घायल
बरेली से स्मैक लेकर हरिद्वार पहुंचे दो तस्करों की ज्वालापुर क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने के बाद घायल हुए एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।जबकि दूसरा तस्कर फरार हो गया। उसकी तलाश में तड़के तक एक पुलिस टीम कांबिंग में जुटी थी।
जिला अस्पताल में भर्ती घायल बदमाश से पूछताछ के बाद एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि दोनों तस्कर बिना नंबर की बुलेट पर बरेली से स्मैक लेकर हरिद्वार आए थे। ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस और एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) की टीम ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक तस्कर को मुठभेड़ में पकड़ा है।घायल बदमाश की पहचान नज़ाकत अली निवासी अहमद नगर नई बस्ती थाना फ़तहगंज पश्चमी ज़िला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। स्मैक की खेप लेकर फरार हुए बदमाश की तलाश की जा रही है। घायल बदमाश से पूछताछ में उसके साथियों और हरिद्वार में उसके साथ जुड़े धंधेबाजों के नाम भी सामने आए हैं, जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां की जाएंगी।
The post पुलिस मुठभेड़ में नशा तस्कर गोली लगने से घायल appeared first on rajputkhabar.