नशे में धुत महिला ने बीच सड़क पर हंगामा किया
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक महिला, जो नशे में धुत्त है, बीच सड़क पर हंगामा कर रही है. वहां से आने-जाने वाली तेज़ रफ्तार गाड़ियों के सामने आ जा रही है. किसी की स्कूटी में सवार हो जा रही है.हालात यहां तक बिगड़ गए कि महिला ने बीच सड़क पर ऐसा बवाल मचाया कि दो कारें आपस में टकरा गईं. वायरल वीडियो देखकर लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर यह वीडियो कहां का है और पुलिस ने इस पर क्या एक्शन लिया है.
बता दें, यह घटना हरिद्वार के हर की पैड़ी के सामने की है. महिला की हरकत देखकर राह चलते लोग भी चौंक गए. बीच हाईवे पर महिला ने राहगीरों का रास्ता रोक रही हैं. साथ ही अजीबो-गरीब हरकतें कीं और गाड़ियों को जबरन रोकने लगी. महिला आने-जाने वाली गाड़ियों के सामने आ रही है, उनमें घुसने की कोशिश कर रही है. नशे में हालात ऐसे हैं कि एक कार का शीशा तक तोड़ दिया. हालात इतने बिगड़े कि दो कारें आपस में टकरा गईं.
The post नशे में धुत महिला ने बीच सड़क पर हंगामा किया appeared first on rajputkhabar.