गंगनहर का पानी कॉलोनी की सड़कों पर पहुंचा
न्यू हरिद्वार कॉलोनी की सड़कों पर सोमवार को गंगनहर का पानी जमा हो गया। नहर में पानी का लेवल बढ़ने के बाद प्रेमनगर आश्रम पुल के पास बना नाला बैक फ्लो हो जाता है।इस कारण यहां मुख्य सड़क के साथ कॉलोनी की आंतरिक सड़कों पर नहर का पानी भरने से समस्या लगातार बन रही है। एक माह में तीन दफा नाला बैक फ्लो होकर सड़कों पर पानी जमा हो चुका है। सड़कों पर पानी भरने से लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है।
The post गंगनहर का पानी कॉलोनी की सड़कों पर पहुंचा appeared first on rajputkhabar.

