रविवार को शहर में जाम से आम जनमानस परेशान

हरिद्वार में रविवार को वीकेंड के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। इससे पूरे शहर में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। हाईवे से लेकर शहर के प्रमुख चौराहों तक वाहन रेंगते नजर आए और लोग गर्मी में परेशान होते दिखे।शिवमूर्ति चौक, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और कोतवाली तिराहे पर अधिक जाम रहा। हरकी पैड़ी के आसपास की सभी पार्किंग स्थलों के फुल होने से वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक पुलिस चौक चौराहों पर जाम खुलवाने में जुटी रही। अप्रैल में पड़ोसी राज्यों दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से श्रद्धालु बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंचने लगे हैं। रविवार को वीकेंड के चलते शहर में यात्रियों की भीड़ चरम पर थी। हजारों श्रद्धालुओं ने हर की पैड़ी में गंगा स्नान किया और मनसा देवी, चंडी देवी और दक्षेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन किया। भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा ट्रैफिक प्लान बनाया गया लेकिन वो भी नाकाफी साबित हुआ।
The post रविवार को शहर में जाम से आम जनमानस परेशान appeared first on rajputkhabar.