दीपावली के उपलक्ष में दुल्हन की तरह सजे हरिद्वार के बाजार

हरिद्वार शहर में दीपावली का उत्साह चरम पर है। बाजार दुल्हन की तरह सजे हुए हैं। शनिवार सुबह से बाजारों में शुरू हुई चहल-पहल देर रात तक चलती रही।ज्वालापुर के कटहारा बाजार, चौक बाजार, पीठ बाजार, सराफा बाजार, कनखल समेत हरकी पैड़ी के आसपास के बाजारों के अलावा शहरभर में भव्य साज-सजावट हुई।

हरिद्वार में पूरे जोश के साथ लोग दीपावली मनाने की तैयारी में हैं। धनतेरस पर्व के मद्देनजर बाजारों में खरीदारी को लोग उमड़े थे। भगवान लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, झाड़ू, खील-बताशे, पूजन-सामग्री, सजावट के सामान के साथ ही क्रॉकरी की दुकानों पर भीड़ लगी रही। ज्वालापुर के मार्केट दुल्हन की तरह सजा रहा। बाजारों में भीड़ का आलम ऐसा रहा कि पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी। दूसरी ओर दीपावली को लेकर लोगों में विशेष उत्साह में है। घर में रंगोली सजाने के साथ ही फूलों की सजावट शुरू कर दी गई। आकर्षक लाइटों से बाजार जगमगा उठे।

The post दीपावली के उपलक्ष में दुल्हन की तरह सजे हरिद्वार के बाजार appeared first on rajputkhabar.

janvaani

किसी भी जानकारी / सुझाव व खबर हेतु संपर्क करें। 106 सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार । संपर्क सूत्र 7830946347

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share