हरिद्वार सिडकुल प्रशासन ने 14 कंपनियों को नोटिस जारी किया

रिद्वार: औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों की निरंतरता बनाए रखने के लिए सिडकुल प्रशासन ने अब सख्ती शुरू कर दी है। क्षेत्र में ऐसी औद्योगिक इकाइयों की पहचान की गई है, जिनका उत्पादन लंबे समय से घट रहा है या जो पूरी तरह बंद होने की स्थिति में हैं।प्रशासन ने ऐसी 14 कंपनियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

हरिद्वार के रोशनाबाद क्षेत्र में 2,038 एकड़ में फैले हरिद्वार सिडकुल की स्थापना 2002 में हुई। नेशनल, मल्टी नेशनल कंपनियों को मिलाकर 700 से अधिक इकाइयों के साथ सिडकुल हरिद्वार प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है। वर्तमान में सिडकुल में दर्जनों फैक्ट्रियां ऐसी हैं, जिनमें या तो सीमित उत्पादन हो रहा है या पिछले कुछ महीनों से मशीनें पूरी तरह बंद हैं। सिडकुल प्रबंधन ने उत्पादन कम होने का कारण जानने के साथ ही कंपनियों से कई बिंदुओं पर जवाब मांगा है। इसमें कर्मचारियों की संख्या, बिक्री, बिजली खपत, उत्पादन स्तर और भविष्य की कार्ययोजना जैसी जानकारियां शामिल हैं। इन इकाइयों में अधिकांश दवा और पैकेजिंग कंपनियां शामिल हैं। सिडकुल प्रशासन का उद्देश्य है कि उत्पादन कम होने या बंद होने में कहीं कोई रुकावट आ रही हो तो उसे दूर किया जाए। ताकि फिर से उत्पादन शुरू हो और औद्योगिक गतिविधियां सुचारू हो सकें। कुछ कंपनियों ने नोटिस का जवाब देते हुए जल्द उत्पादन बढ़ाने का आवश्वासन दिया है। सिडकुल प्रशासन की ओर से नोटिस जारी होने पर उद्यमियों में हलचल पैदा हो गई है।

The post हरिद्वार सिडकुल प्रशासन ने 14 कंपनियों को नोटिस जारी किया appeared first on rajputkhabar.

janvaani

किसी भी जानकारी / सुझाव व खबर हेतु संपर्क करें। 106 सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार । संपर्क सूत्र 7830946347

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share