त्योहारी सीजन पर बसों में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी
दीपावली पर्व को लेकर रविवार सुबह से ही हरिद्वार में यात्रियों की भीड़ चरम पर पहुंच गई। हरिद्वार में सिड़कुल सहित प्रमुख व्यापारिक केंद्र होने के कारण यहां खरीदारों और कामगारों की बड़ी संख्या है।विशेषकर दिल्ली, मेरठ, रुड़की, बिजनौर, नजीबाबाद, कोटद्वार और कुमाऊं क्षेत्र की ओर जाने वाले यात्रियों की भीड़ सबसे अधिक है।लगातार बढ़ती भीड़ के कारण यहां यातायात व्यवस्था लड़खड़ा गई और लोगों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ा। साथ ही बसों की कमी के कारण बसों में ठूंस-ठूंस यात्रियों को भरा जा रहा है।
हरिद्वार बस अड्डा, रेलवे स्टेशन व प्रमुख मार्गों पर यात्रियों का सैलाब उमड़ा हुआ है। हरिद्वार से देहरादून, दिल्ली, मेरठ, सहारनपुर और रुड़की की दिशा में चलने वाली बसों में सीट मिलना यात्रियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहा। कई यात्रियों को दरवाजे तक लटककर सफर करने की मजबूरी उठानी पड़ी। परिवहन निगम के अनुसार दीपावली की छुट्टियों को देखते हुए अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश दिए गए हैं, किंतु यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ के कारण व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं। कई स्थानों पर पुलिस को यातायात नियंत्रित करने में भी खासी मशक्कत करनी पड़ी।
The post त्योहारी सीजन पर बसों में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी appeared first on rajputkhabar.

