ज्वालापुर में युवक ने अपनी सास और साले पर गोली चलाई
ज्वालापुर के मोहल्ला देवतान में एक युवक ने अपनी सास और साले को घर बुलाकर उन पर गोली चला दी। गोली साले के कान को छू कर गुजर गई। जबकि सास के चेहरे को पार कर गई।हालांकि, हालत खतरे से बाहर है।आधी रात तक तीर्थ पुरोहित समाज के लोग जिला अस्पताल में जमा थे और पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। आरोपित और पीड़ित तीर्थ पुरोहित हैं।
गुरुवार देर रात करीब 12 बजे मोहल्ला देवतान निवासी तीर्थ पुरोहित पराग चाकलान ने पड़ोस में रहने वाली अपनी सास सरिता और साले पारस को अपने घर बुलाया। ऐसा बताया गया है कि पराग ने घर में अंधेरा करने के बाद दोनों पर लाइसेंसी असलहे से गोली चला दी। इसके बाद में फरार हो गया।पराग की पत्नी के शोर मचाने और गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। आनन-फानन में पारस शर्मा और सरिता शर्मा को जिला अस्पताल भेजते हुए पुलिस को सूचना दी गई। ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस ने पहले घर और फिर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच करते हुए आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है।
The post ज्वालापुर में युवक ने अपनी सास और साले पर गोली चलाई appeared first on rajputkhabar.