ज्वालापुर अंसारी मार्केट के कपड़ा गोदाम में आग लगी
ज्वालापुर के कटहरा बाजार अंसारी मार्केट में मंगलवार को सुबह के समय पुराने कपड़ों के गोदाम में आग लग गई। इस दौरान मौके पर अफरातफरी फैल गई। एसएफओ बीरबल सिंह ने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब सात बजे ज्वालापुर अंसारी मार्केट में पुराने कपड़ों के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। इस पर एक फायर वाहन को टीम के साथ रवाना किया गया। मौके पर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया।
The post ज्वालापुर अंसारी मार्केट के कपड़ा गोदाम में आग लगी appeared first on rajputkhabar.

