ज्वालापुर पुलिस ने तंत्र-मंत्र के जरिए लाखो रुपए ठगने वाले आरोपियों को पकड़ा
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर तंत्र-मंत्र के जरिए चमत्कार का दावा करने वाले दो तांत्रिकों को गिरफ्तार किया है।पीठ बाजार निवासी विजेंद्र की पत्नी ने ज्वालापुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दो तथाकथित तांत्रिकों ने तंत्र-मंत्र का बहाना कर उससे एक लाख रुपये ठग लिए हैं ।महिला का कहना था कि आरोपी विक्रम पुत्र राम सिंह ग्राम जैतपुर थाना लक्सर एंव संदीप पुत्र वेदपाल ग्राम दाबकी थाना लक्सर द्वारा उसके अलावा कई और लोगों से भी तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी की गई है।
ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि इस संबंध में पुलिस द्वारा औषधि व चमत्कारी उपचार अधिनियम मेंं मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा दोनों तथाकथित तांत्रिकों को जटवाड़ा पुल के पास नदी किनारे घाट से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों की ओर से स्वीकार किया गया कि वे तंत्र-मंत्र, जादू-टोना एवं चमत्कार का झांसा देकर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे।
The post ज्वालापुर पुलिस ने तंत्र-मंत्र के जरिए लाखो रुपए ठगने वाले आरोपियों को पकड़ा appeared first on rajputkhabar.