मंत्री अजय भट्ट ने गुरुद्वारा सिंह सभा हरिद्वार पहुंचकर शब्द कीर्तन कार्यक्रम में शिरकत की
वीर बाल दिवस के अवसर पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने गुरुद्वारा सिंह सभा हरिद्वार पहुंचकर शब्द कीर्तन कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु गोविंद सिंह जी के वीर साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को उनके बलिदान दिवस पर नमन किया।उन्होंने कहा कि वीर साहिबजादों का सर्वोच्च बलिदान मातृभूमि और स्वधर्म की रक्षा के लिए हम सभी को सदैव प्रेरणा प्रदान करता रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया है।
देश आज पहला वीर बाल दिवस मना रहा है। यह राष्ट्र के लिए एक नई शुरुआत का दिन है। जब हम सभी अतीत में दिए गए बलिदानों के लिए अपने सिर झुकाने के लिए एक साथ मिलकर आगे आते हैं। वीर बाल दिवस भाव से भरा जरूर है, लेकिन यह अनंत प्रेरणा का स्रोत भी है। वीर बाल दिवस हमें देश के सम्मान की रक्षा के लिए 10 सिख गुरुओं के महान योगदान और सिख परंपरा के बलिदान को स्मरण कराएगा।
The post मंत्री अजय भट्ट ने गुरुद्वारा सिंह सभा हरिद्वार पहुंचकर शब्द कीर्तन कार्यक्रम में शिरकत की appeared first on rajputkhabar.