हरिद्वार के नवनियुक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अपना कार्यभार संभाला
हरिद्वार के नवनियुक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। पूर्व जिलाधिकारी के निलंबन के बाद शासन ने उनका तबादला मंगलवार को हरिद्वार किया था।हरिद्वार जमीन खरीद घोटाले के मामले में हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह समेत बारह लोगों का निलंबन शासन ने किया था, जिसके बाद टिहरी में डीएम के पद पर कार्यरत मयूर दीक्षित को हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई । आज हरिद्वार पहुंचने पर जिले के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उसके बाद आज उन्होंने ट्रेजरी पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करेंगे।
The post हरिद्वार के नवनियुक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अपना कार्यभार संभाला appeared first on rajputkhabar.

