ईद उल फितर पर पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील की
पथरी क्षेत्र के गांवों में ईद उल फितर पर ईदगाहों में नमाज अदा की जानी है। पुलिस ने फेरुपुर पुलिस चौकी व थाना परिसर में ग्रामीणों के साथ बैठक का सहयोग बनाए रखने की अपील की है। धनपुरा, पदार्था, नसीरपुर कलां, गाडोवाली, सराय, कस्समपुर, बूढाहेड़ी, चांदपुर, कटारपुर, गुर्जर बस्ती आदि गांवों में ईद के मौके पर पुलिस ने प्रधानों और आम लोगों के साथ बैठक कर सहयोग की अपील की है।
The post ईद उल फितर पर पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील की appeared first on rajputkhabar.