कमिश्नर के निर्देश पर इकबाल चीनी मिल प्रबंध समिति के निदेशक समेत पांच लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
गन्ना कमिश्नर के निर्देश व सचिव प्रभारी सहकारी गन्ना समिति की तहरीर पर पुलिस ने इकबालपुर चीनी मिल की प्रबंध समिति के निदेशक समेत पांच लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
उत्तराखंड किसान मोर्चा की तरफ से इकबालपुर चीनी मिल पर करोड़ों रुपए के बकाया भुगतान को लेकर रुड़की तहसील में 52 दिन से चल रहे धरने पर गुरुवार को गन्ना कमिश्नर तिलोक सिंह मर्तोलिया पहुंचे थे और मिल प्रबंधन पर कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना स्थगित कराया था। इस मामले में शीशपाल सिंह सचिव प्रभारी सहकारी गन्ना समिति इकबालपुर रुड़की ने झबरेड़ा थाना पुलिस को तहरीर देेकर बताया कि इकबालपुर चीनी मिल की तरफ से समिति को 27 सितंबर को बकाया भुगतान का चार करोड़ 54 लाख 34 हजार 703 रुपए का चेक दिया गया था। इसके बाद 16 अक्टूबर को पांच करोड़ का चेक दिया गया। मगर चेक बाउंस होने के कारण किसानों का भुगतान नही हों पाया। यह धोखाधड़ी का मामला है।
The post कमिश्नर के निर्देश पर इकबाल चीनी मिल प्रबंध समिति के निदेशक समेत पांच लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज appeared first on rajputkhabar.

