ऋषिकुल मैदान स्थित नीम के पेड़ से युवक का शव लटका मिलने से सनसनी फैली
नगर कोतवाली क्षेत्र के ऋषिकुल मैदान स्थित नीम के पेड़ से एक युवक का शव लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतार कर कब्जे में ले लिया।मृतक ऋषिकुल मैदान के सामने झुग्गी झोपड़ी में रहता था।
पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से मिली। पुलिस को नीम के पेड़ से रस्सी के सहारे लटका युवक का शव मिला। शुरुआती जांच में आत्महत्या की बात सामने आई है।
पुलिस पूछताछ में मृतक की शिनाख्त काशी (30) पुत्र कमांडर निवासी मलकापुर, महाराष्ट्र के रूप में हुई है। मृतक पिछले कुछ समय से ऋषिकुल मैदान के सामने झुग्गी में रह रहा था। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि परिजनों से बातचीत में पता चला कि युवक मानसिक रूप से काफी परेशान रहता था, जिस वजह से संभवतः उसने यह कदम उठाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया है।
The post ऋषिकुल मैदान स्थित नीम के पेड़ से युवक का शव लटका मिलने से सनसनी फैली appeared first on rajputkhabar.