रोटरी क्लब के साथ छात्रों ने गंगा स्वच्छता अभियान में भाग लिया
रोटरी क्लब कनखल के साथ गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय व आईआईटी रुड़की के छात्रों ने कनखल में दरिद्र भंजन घाट पर गंगा स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान छात्रों ने गंगा घाट पर पुराने और मैले कपड़े, अवशिष्ट पदार्थ, पॉलीथीन आदि साफ कर गंगा स्वच्छता का संदेश दिया।गंगा स्वच्छता अभियान में भाग ले रहे छात्रों का उत्साहवर्द्धन करते हुए रोटरी क्लब कनखल के अध्यक्ष हरपाल सिंह एवं सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि संकल्प के साथ प्रयास करने से ही गंगा स्वच्छ हो सकती है। गंगा को निर्मल बहाने दें और अवशिष्ट पदार्थ व गंदगी गंगा में ना डालें।
The post रोटरी क्लब के साथ छात्रों ने गंगा स्वच्छता अभियान में भाग लिया appeared first on rajputkhabar.

