असम के मुख्यमंत्री ने हरिद्वार स्थित नारायणी शिला मंदिर पहुंचकर अपने पूर्वजों का तर्पण किया
सर्वपितृ अमावस्या के अवसर पर शनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व सरमा तीर्थ नगरी हरिद्वार पहुंचे।यहां उन्होंने प्राचीन नारायणी शिला मंदिर पहुंचकर अपने पूर्वजों का तर्पण करने के साथ पितृ श्राद्ध संपन्न किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पितृ विसजर्नी अमावस्या पर वे हर साल हरिद्वार में नारायणी शिला पूर्वजों को स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचते हैं।
पितृ पूजन संपन्न करने के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व सरमा ने सनातन धर्म पर की जा रही लगातार बयानबाजी पर कहा कि कुछ लोग देश में चाहते हैं कि सनातन और सनातन से जुड़ी परंपराएं खत्म हो जाएं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि जब वह लोग नहीं थे तब से सनातन धर्म है। करीब 5000 साल से सनातन धर्म और उससे जुड़ी परंपराएं चलती आ रही हैं। हमारा देश और हमारे सनातन धर्म की परंपराएं आगे भी इसी तरह चलती रहेंगी।
The post असम के मुख्यमंत्री ने हरिद्वार स्थित नारायणी शिला मंदिर पहुंचकर अपने पूर्वजों का तर्पण किया appeared first on rajputkhabar.