हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर मालवा आने से कई ट्रेनों की आवाजाही रुकी
हरिद्वार-मोतिचूर रेलखंड में पहाड़ खिसकने के कारण मलवा रेलवे ट्रैक पर आ गया। इस कारण कुछ ट्रेनों को आज बीच रास्ते रोकना पड़ा। दून एक्सप्रेस, काठगोदाम एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनें प्रभावित हुईं।इनमें से 5 रेलगाड़ियां मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती हैं।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 14631 (देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस) को देहरादून से डेढ़ घंटा लेट चलाया गया। ट्रेन संख्या 13010 (दून एक्सप्रेस) दो घंटे देरी से चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 14120 (देहरादून-काठगोदाम) ढाई घंटे लेट व 04318 (योगनगरी ऋषिकेश-लखनऊ स्पेशल) हरिद्वार से चलाई गई। 04317 (लखनऊ-योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल) हरिद्वार तक ही चली।
The post हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर मालवा आने से कई ट्रेनों की आवाजाही रुकी appeared first on rajputkhabar.