चंडीगढ़ क्षेत्र में गंगा किनारे लगभग 15 फीट लंबा किंग कोबरा दिखाई देने से हड़कंप मचा
हरिद्वार के चंडीघाट क्षेत्र में रविवार को गंगा किनारे एक 13 – 15 फुट लंबा किंग कोबरा दिखाई देने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. सांप को देखकर आसपास के लोग काफी घबरा गए और तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी.सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे के ऑपरेशन के बाद किंग कोबरा को सुरक्षित रूप से पकड़ा गया.
बताया जा रहा है कि यह सांप लगभग 13 -15 फुट लंबा था और बेहद सक्रिय स्थिति में था. रेस्क्यू टीम के सदस्य की मदद स्थानीय लोगों ने भी की ,सांप का गंगा तट के पास से सफल रेस्क्यू किया गया. पूरी कार्रवाई के दौरान वन विभाग की कर्मी बेहद सतर्क रहे. रेस्क्यू के बाद कोबरा को जंगल के अंदर, मानव बस्तियों से दूर, राजाजी टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया. रेस्क्यू की पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टीम को सांप को पकड़ते और सुरक्षित कैरी बैग में डालते देखा जा सकता है.
The post चंडीगढ़ क्षेत्र में गंगा किनारे लगभग 15 फीट लंबा किंग कोबरा दिखाई देने से हड़कंप मचा appeared first on rajputkhabar.

