कनखल थाना क्षेत्र के जीवन रक्षक ब्लड सेंटर में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मची
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र स्थित जीवन रक्षक ब्लड सेंटर में आज सुबह अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ब्लड बैंक में रखा काफी मेडिकल सामान और उपकरण जलकर नष्ट हो गए।
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।आग इतनी भीषण थी कि सेंटर में रखे ब्लड स्टोरेज उपकरण, फर्नीचर और अन्य मेडिकल सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। सेंटर प्रशासन अब नुकसान का आंकलन कर रहा है। सौभाग्य से आग लगने के समय सेंटर में कोई स्टाफ या मरीज मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।फायर डिपार्टमेंट और पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने एक बार फिर बिजली सुरक्षा और फायर सेफ्टी सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
The post कनखल थाना क्षेत्र के जीवन रक्षक ब्लड सेंटर में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मची appeared first on rajputkhabar.

