दशहरा पर्व को लेकर ट्रैफिक रूट प्लान लागू किया गया
दशहरा पर्व को लेकर ट्रैफिक रूट प्लान लागू कर दिया गया है। पंचपुरी में अलग-अलग स्थानों पर पुतला दहन होता है। इस लिहाज से ट्रैफिक रूट लागू किया गया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने दशहरा पर्व के दौरान जाम नहीं लगने देने के निर्देश दिए हैं।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने जानकारी दी कि रोड़ीबेलवाला मैदान में पुतला दहन के दौरान लोगों का प्रवेश आनंदवन समाधि, चंडीचौक, ललतारौ पुल गेट से होगा। वाहन ऑटो स्टैंड आनंदवन समाधि में पार्क होंगे। बताया कि चमगादड़ टापू में होने वाले रावण दहन में भीमगोडा से आ रहे वाहन पंतद्वीप पार्किंग में पहुंचेंगे। हाईवे से आ रहे वाहन हनुमान वाटिका से चमगादड़ टापू के पिछले हिस्से में पार्क होंगे।बताया कि जयराम मोड़ से भीमगोडा के बीच वाहन नहीं दौड़ सकेंगे। पंतद्वीप पार्किंग से वाहनों की निकासी गेट नंबर एक से होगी। मोतीचूर में वाहन पार्क होने के साथ साथ मोतीचूर रेलवे स्टेशन तिराहा से दूधाधारी तिराहा के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
The post दशहरा पर्व को लेकर ट्रैफिक रूट प्लान लागू किया गया appeared first on rajputkhabar.

