महिला पटवारी के कथित निजी सहायक को विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
हरिद्वार तहसील में महिला पटवारी मोनू भारती उर्फ मोनिका के कथित निजी सहायक को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को विजिलेंस देहरादून ले गई है। इधर पटवारी का नाम आने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।बुधवार को तहसील हरिद्वार परिसर में फर्जी पटवारी के सहायक के रूप में कार्य कर रहे अनुज कुमार को 4,500 की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
The post महिला पटवारी के कथित निजी सहायक को विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा appeared first on rajputkhabar.